Breaking Newsउत्तर प्रदेशवाराणसी

पूर्वांचल को मिलेगी आज बड़ी सौगात, काशी में बने इंट्रीग्रेटेड पैक हाऊस का पीएम करेंगे उद्घाटन

फल, सब्ज़ियों का होगा विदेशों में एक्सपोर्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल के निवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.(Purvanchal will get a big gift today, PM will inaugurate the Integrated Pack House built in Kashi) काशी में बनाए गए इंटीग्रेटेड पैक हाउस फॉर फूड एंड वेजिटेबल का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों किया जाएगा. यहां से बनारसी लंगड़ा आम, नींबू, मिर्च और हरी सब्जियों का निर्यात लंदन, जापान, दुबई, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में की जाएगी.

वाराणसी में बनाए गए इंटीग्रेटेड पैक हाउस फॉर फूड एंड वेजिटेबल को 15.78 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. पूर्वांचल के किसान यहां अपने फल और सब्जियों को ला सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल ही में इंटीग्रेटेड पैक हाऊस का निरीक्षण किया था.

इंटीग्रेटेड पैक हाउस वाराणसी एयरपोर्ट से करीब 10 किलोमीटर दूर करखियांव में तैयार किया गया है. 4461 वर्ग फीट में बने इस पैक हाउस में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार फल और सब्जियों की पैकिंग हो सकेगी. इतना ही नहीं इस पैक हाउस में सिंगल विंडो क्लीयरेंस भी होगा, जिससे विदेशों में निर्यात करना आसान होगा. लखनऊ और सहारनपुर के बाद यूपी का ये तीसरा इंटीग्रेटेड पैक हाउस है.

एपीडा के उप महाप्रबंधक डॉ सी बी सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का प्रोडक्ट तैयार करने के लिए फल और सब्जियों को कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. इंटीग्रेटेड पैक हाउस में इन स्टैंडर्ड का ख्याल रखा जाता है, ताकि विदेश जाने वाले समान की ताजगी और स्वाद के साथ उनकी गुणवत्ता भी बरकरार रहें.

इस इंटीग्रेटेड पैक हाउस के शुरू होने से पहले भी यहां का लंगड़ा आम, नींबू, हरी सब्जियां लंदन और खाड़ी देश भेजी गई हैं. जिसे वहां भेजने में लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ा था.इंटीग्रेटेड पैक हाउस के शुरू होने के बाद किसानों को अपने फल और सब्जियों को विदेश भेजने में आसानी होगी. जिससे एक्सपोर्ट बढ़ेगा इसके साथ ही किसानों की आय भी तेजी से बढ़ेगी. इस इंटीग्रेटेड पैक हाउस में लगी सभी मशीनें मेक इन इंडिया हैं.

Related Articles

Back to top button