Breaking Newsअहमदाबाददिल्ली

बिपरजॉय से भारी तबाही की आशंका, कांडल पोर्ट को खाली कराया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे समीक्षा बैठक

गुजरात के रूपन पोर्ट इलाकों से 2500 लोगों को हटाया,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. भारत में (Cyclone Biparjoy) बिपरजॉय तूफान से भारी तबाही की आशंका को देखते गुजरात के तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है. कांडला बंदरगाह पर खड़े जहाजों को वहां से हटा दिया गया है. वहीं तूफान की जद में आने वाले तटीय इलाकों के नागरिकों को भी हटाया जा रहा है. (Fear of heavy devastation from Biparjoy, Kandal Port evacuated Prime Minister Narendra Modi is conducting a review meeting)
मौसम विभाग ने कई राज्यों को चेतावनी जारी की है.  साइक्लोन बिपरजॉय तेजी से गुजरात की ओर बढ़ यह तेजी से गुजरात के तट की तरफ बढ़ रहा है. बड़े खतरे के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समीक्षा बैठक कर रहे हैं. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. रुपन पोर्ट से 2500 नागरिकों हटा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
महाराष्ट्र में भी अलर्ट
 चक्रवाती तूफान से मुंबई और अहमदाबाद में यात्री विमानों पर भी असर पड़ा है. बिपरजॉय  तूफान  150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. जिससे भीषण तबाही मच सकती है. महाराष्ट्र के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने तटीय महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी’ का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है, “अगले 3-4 घंटों के दौरान रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर और कोल्हापुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
 चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की चेतावनी के बीच कांडला पोर्ट को खाली कराया गया है. इन जहाजों को पोर्ट से हटा कर समुद्र में लंगर डालने भेज दिया गया है. बिपरजॉय एक “बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान” में बदल गया है. इसलिए जहां ज्यादा खतरा है वहां के तटीय इलाकों के निवासियों को दूर जाने की सलाह दी गई है. गुजरात समेत कई राज्यों में अलर्ट के कारण पीएम नरेंद्र मोदी ने आज समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button