आम आदमी पार्टी की बढ़ेगी बादशाहत, मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, सीपीआई (एम), टीएमसी का दर्जा छिना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. केंद्रीय निर्वाचन आयोग (CEC) ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मान्यता दे दी है. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल होने के बाद देश भर जहां आप की बादशाहत बढ़ेगी, वहीं निर्वाचन आयोग ने CPI (M) और TMC को राष्ट्रीय दलों के रूप में मिली मान्यता को रद्द कर दिया है. आयोग ने NCP को भी मिला राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को नागालैंड में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली है. टिपरा मोथा पार्टी को भी त्रिपुरा में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली. BRS को आंध्र प्रदेश में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता दी गई है.
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में रालोद को राज्य पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को पश्चिम बंगाल में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता दी गई मेघालय में वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता मिली है नागालैंड में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास); मेघालय में वॉइस ऑफ द पीपल पार्टी और त्रिपुरा में टिपरा मोथा को मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दलों का दर्जा दिया गया है.
राज्य स्तरीय दलों की स्थिति
पीडीए (मणिपुर), पीएमके (पुडुचेरी), आरएलडी (उत्तर प्रदेश), बीआरएस (आंध्र प्रदेश), आरएसपी (पश्चिम बंगाल) और एमपीसी (मिजोरम) का दर्जा वापस ले लिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार NCP और AITC को क्रमशः नागालैंड और मेघालय में राज्य दलों के रूप में मान्यता दी जाएगी.




