Breaking NewsExclusive Newsमुंबई
आज भी बेस्ट डेपो से नहीं निकलेंगी बसे
पेमेंट मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल

दूसरे डेपो में भी चक्का जाम
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में हड़ताल पर गए बेस्ट के ठेका बस ड्राइवरों ने वेतन नहीं मिलने तक बसों को नहीं चलाने का निर्णय लिया है. इससे बेस्ट प्रशासन के साथ बस में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं. यही नहीं वडाला डेपो से उठी चिंगारी दूसरे डेपो को भी अपनी चपेट में ले सकती है.
एमपी ग्रुप ड्राइवरों ने बताया कि बस ड्राइवरों का मार्च महीने का वेतन बकाया है. हर महीने 10 तारीख को होने वाला वेतन 20 तारीख को भी नहीं किया गया. एम पी कंपनी ने 20 अप्रैल को वेतन देने का वादा किया था, वेतन नहीं मिलने के कारण हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा.
कंपनी कर रही ड्राइवरों का शोषण
ड्राइवरों ने कहा कि वडाला, कुलाबा, बांद्रा, कुर्ला और मुलुंड डेपो प्रत्येक में 60 मिडी,मिनी बसें चलाई जाती हैं. शुक्रवार को आंदोलन का असर सभी डेपो में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लगभग 300 ड्राइवर आंदोलन में शामिल होंगे. कंपनी की तरफ से ड्राइवरों का शोषण किया जा रहा है. पुरानी कंपनी ने पांच महीने का पीएफ नहीं जमा किया. एम पी ने भी चार महीने का पीएफ रोक रखा है. ड्राइवर अपनी घरेलू समस्याओं को दरकिनार कर बसों को निकालते हैं. हमें 18000 वेतन दिया जाता है. एक दिन काम से छुट्टी लेने पर 1650 रुपए काट लिए जाते हैं. वेतन मिलने पर बसों को तुरंत चलाया जाएगा.
पांच डेपो में नहीं निकलेंगी बसें
बेस्ट प्रशासन ने कहा था कि कंपनी से बात कर हड़ताल खत्म कर दी गई है. सभी ड्राइवर बसें निकाल रहे हैं लेकिन एक ड्राइवर ने इसे गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलता बसें नहीं चलाई जाएंगी. बेस्ट प्रशासन ने सुबह कहा था कि कंपनी के अधिकारियों से बातचीत के बाद कंपनी ने अपने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर काम शुरु करने का आग्रह किया जिसके बाद, ड्राइवरों ने बसों को चलाने का निर्णय लिया है. ड्राइवरों के हड़ताल पर जाने से बेस्ट को भी नुकसान उठाना पड़ा है. बेस्ट प्रशासन का कहना है कि कंपनी को कांट्रेक्ट देते समय तय नियमों और शर्तों के अनुसार कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी.




