Breaking Newsमुंबई
घाटकोपर के केवीके स्कूल में फूड प्वाइजनिंग से अफरातफरी, कई बच्चे बीमार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। अभी अभी साईं नाथ नगर घाटकोपर पश्चिम एक प्राईवेट स्कूल केवीके में कई बच्चे फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए हैं। बच्चों में फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलते ही परिजनों में अफरातफरी मच गई है। बीमार बच्चों को राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Food poisoning causes panic at KVK School in Ghatkopar, several children fall ill)
मुंबई महानगरपालिका के अनुसार यह घटना 2.15 बजे के करीब घटी। स्कूल कैंटीन में समोसा खाकर बच्चों में उल्टी दस्त शुरू हो गया। इसके बाद स्कूल स्टाफ में अफरातफरी मच गई।
राजावाडी के डॉ अजीत के बयान के अनुसार कुल पांच बच्चों को भर्ती किया गया है। बच्चों के नाम 1) इकरा जाफर मियाज सय्यद (11) 2) वैजा गुलाम हुसैन (10) का इलाज किया जा रहा है। जबकि
3) राजिक खान (11) 4) आरुष खान (11) 5) अफजल शेख (11) के परिजनों ने बच्चों को अस्पताल से निजी अस्पताल ले गए हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सभी परिजन फूड प्वाइजनिंग की सूचना से परेशान होकर स्कूल पर जमा हो गए हैं। सभी जल्द से जल्द अपने बच्चों का कुशलक्षेम जानना चाहते हैं।




