महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित
चुनाव के लिए 35 दिन का मिला समय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव होगा 23 नवंबर को परिणाम आएगा. वहीं झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा .महाराष्ट्र में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होगा और परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा. (Central Election Commission announced the Date of assembly elections in Maharashtra and Jharkhand )
महाराष्ट्र का चुनाव शेड्यूल
– कुल सीटें 288
– एक चरण में चुनाव
– चुनाव तारीख 20 नवंबर (बुधवार)
– चुनाव परिणाम 23 नवंबर (शनिवार)
– 23 ते 29 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकेगा
– 4 नवंबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख
– विधानसभा चुनाव के साथ नांदेड लोकसभा उपचुनाव की भी घोषणा
झारखंड विधानसभा चुनाव शेड्यूल 8
कुल सीटें 81
– वोटिंग 2 चरणों में
– पहला चरण चुनाव- 13 नवंबर
नामांकन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर
– दूसरा चरण नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर
– दूसरा चरण चुनाव – 20 नवंबर
– परिणाम 23 नवंबर