Breaking Newsमुंबई

कहीं बूथ बदले तो कही गायब हो गए नाम , बीएमसी चुनाव में मतदान के लिए परेशान हुए वोटर्स 

सुबह 9.30 बजे तक 7.12% मतदान 

 आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका के 227 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए घर से बाहर निकले लेकिन बीएमसी और चुनाव आयोग की लापरवाही से अनेकों मतदाताओं को वोट देने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कहीं मतदाताओं के नाम गायब हैं तो कहीं बूथ बदल जाने के कारण लोग बूथ ही नहीं खोज पा रहे हैं। बीएमसी के अनुसार सुबह 9.30 बजे तक 7.12/% मतदाता हुआ है। (In some places, polling booths were changed, while in others, names were missing from the voter list; voters faced difficulties while trying to cast their votes in the BMC elections)
 बूथ खोजने में व्यर्थ हो रहा समय 
 मतदाताओं का सबसे अधिक समय बूथ बदल जाने के बरबाद हो रहा है। पर्ची पर जो बूथ नंबर डाला गया है उस बूथ में मतदाताओं के नाम नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। पोलिंग स्टेशन के बाहर दो तीन लोगों को बैठाया गया है जो पर्ची निकाल कर दे रहे हैं। लेकिन परेशानी इतनी कि मतदान केंद्र से ज्यादा कतार बाहर बैठे पर्ची निकालने वालों के टेबल पर लगी है। (Bmc Election 2026)
 कुछ लोग चुनाव में खड़े उम्मीदवारों से वोट नहीं डाल पाने मिलने की शिकायत कर रहे हैं लेकिन वे भी मजबूरी प्रकट कर आगे बढ़ जा रहे हैं। परेशानी इतनी दो तीन घंटे बाद एक व्यक्ति को वोट डालने को मिला मेहनत सफल होने का गर्व चेहरे पर स्पष्ट झलक रहा था।
इतने प्रतिशत हुआ मतदान 
 इस बीच बिना किसी विघ्न के  मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह 7.30 बजे वोटिंग शुरू हुई थी। 9.30 यानी दो घंटे बाद 7.12% वोट पोल हुआ था। सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 18 में हुआ है। यहां 11.75%, वार्ड नंबर 9 में 10.57 %, वार्ड नंबर 11 में 10.14%, वार्ड में 84 में 10.34%, वार्ड नंबर 105 में 10.49%,  वार्ड नंबर 114 में 11% मतदान हुआ है। कुल मिलाकर 7.12% मतदान हुआ है।

Related Articles

Back to top button