
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. Mumbai Police मुंबई पुलिस की एक क्राइम ब्रांच ने 2000 रुपए की नकली नोट (fake Indian currency notes) जब्त किया है. जब्त की गई राशि 7 करोड़ रुपए है. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नकली नोट छापने वाले गिरोह के सदस्य खुद के फायदे के लिए नोट छाप कर उसको बाजारों में चलाते थे. पुलिस की यह कार्रवाई दहिसर टोल नाके के पास की है.
भारतीय प्रचलन की 2000 की (ndian currency) नकली नोट (fake notes) छापने वाली गैंग का जाल देश के दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है. इनके पास से 7 करोड़ रुपए के नकली नोट के साथ अलग -अलग कंपनियों के मोबाइल, लैपटॉप और कागजात बरामद हुए हैं.
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गैंग के सदस्य मुंबई शहर में नकली नोट छाप कर दूसरे राज्यों में भी वितरित करते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 2000 रुपये के 250 बंडल नोट मिले. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. नकली नोटों का उपयोग चुनाव में करने की संभावना के मद्देनजर पुलिस पूछताछ कर रही है.
आरोपियों के पास आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और 28000 रुपये भी मिले हैं.