इनसाइट न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के स्कूलों में स्वच्छता, सुरक्षा, बिजली के उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत को लेकर बीएमसी ठेकेदारों पर मेहरबान है. स्कूलों के रखरखाव के लिए 209.78 करोड़ रुपये का अनुबंध तीन वर्ष पूर्व समाप्त हो गया लेकिन उसके लिए नई निविदा को अब रोक कर रखा गया है. कोरोना संकट के आड़ में पुराने ठेकेदारों पर बीएमसी की कृपा बरस रही है. यही नही तीन ठेकेदारों को काम के लिए 159 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है.
बीएमसी की स्थायी समिति में लाए गए इस प्रस्ताव को समिति ने पारदर्शी और अधिक स्पष्टता के साथ प्रस्ताव को पुनर्विचार के लिए वापस बीएमसी प्रशासन के पास भेज दिया था. अब वहीं प्रस्ताव बीएमसी कमिश्नर की राय से पुन: मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया गया है. इस प्रस्ताव में माना गया है कि उससे निविदा प्रक्रिया में देरी हुई है. कोरोना काल में छात्रों के लिए स्कूल बंद होने के बावजूद भी स्कूलों की साफ-सफाई, रख-रखाव, सुरक्षा आदि का सिलसिला जारी रहा, यह स्पष्टीकरण देते हुए प्रशासन ने ठेकेदारों दो महीने के लिए तीन बार, छह महीने के लिए चार बार एक्शटेंशन दिया है. ढाई वर्ष के लिए एक्सटेंशन और उसके लिए किए गए 159 करोड़ रुपये भुगतान का प्रशासन ने जोरदार समर्थन किया है.
बीएमसी प्रशासन ने न्यायमूर्ति धानुका समिति के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि बीएमसी के स्कूल हमेशा साफ-सुथरे और सुरक्षित रहें. इन स्कूलों के रखरखाव, मरम्मत और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने , शहर, पश्चिमी और पूर्वी उपनगर में तीन ठेकेदारों को 18 मार्च, 2016 से 17 मार्च, 2019 तक तीन वर्षों के लिए ठेकेदार नियुक्त किया गया था.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुराने ठेकेदारों को बिना नई निविदा निकाले कुछ महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया. बाद में बीएमसी ने जब नई टेंडर प्रक्रिया की तो सिर्फ दो ठेकेदार आए उसके बाद टेंडर प्रक्रिया रद्द कर दी गई. ठेके की अवधि समाप्त होने के बाद बीएमसी ने टेंडर की नई प्रक्रिया शुरू की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी,
बीएमसी ने तीन पुराने ठेकेदारों को 17 मार्च 2019 से पहले तीन महीनों के लिए और बाद में 6-6 महीने के लिए कुल ढाई साल का विस्तार दिया गया था. मूल अनुबंध की लागत 209.78 करोड़ रुपये थी, जो 159.10 करोड़ रुपये बढ़कर 368.89 करोड़ रुपये हो गई.
अब स्थायी समिति की अगली बैठक में राशि में वृद्धि और खर्च पर जोरदार चर्चा होने की संभावना है.