Breaking Newsमुंबई

अंधेरी की इमारत में भीषण आग, महिला का दम घुटने से मौत , 6 लोग अस्पताल में भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। शनिवार को अंधेरी पश्चिम लोखंडवाला कांप्लेक्स की ब्रोक लैंड बिल्डिंग में लगी भीषण आग में धुएं के कारण दम घुटने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह आग रात 2 बज कर 29 मिनट पर लगी थी जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। आग लगने पर चीख पुकार के बीच लोग बाहर निकलने के मदद की गुहार लगा रहे थे। इस आग में एक महिला की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। (Massive fire in Andheri building, woman dies of suffocation, 6 people admitted to hospital)

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग बिजली के तारों, बिजली के उपकरणों, स्प्लिट एसी यूनिट, विंडो एसी यूनिट, लकड़ी के फर्नीचर, फाइलें, दस्तावेज, गद्दे, कपड़े, घरेलू सामान आदि जल रहे थे। ग्राउंड प्लस आठ मंजिला इमारत की पहली मंजिल की कमरा नंबर 104 में आग लगी थी। आग के कारण पूरी इमारत में धुआं भर गया जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।

धुएं के कारण 07 लोगों का दम घुट गया और उन्हें निजी वाहन और 108 एम्बुलेंस द्वारा फायरमैन द्वारा कोकिलाबेन अस्पताल, ट्रॉमा अस्पताल और कूपर अस्पताल ले जाया गया। रात में लगी आग सुबह पांच बजे बुझाने में सफलता मिली।

 अपर्णा गुप्ता (41),  दया गुप्ता (21)  रिहान गुप्ता (03) प्रदुम्न ( 10 दिन) को धुएं के कारण दम घुट गया। दोनों बच्चों को  कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया हैं।

अभिना कार्तिक संजय वालिया (34) का धुएं के कारण दम घुट गया और उन्हें भर्ती करने से पहले संबंधित आरएमओ ने मृत घोषित कर दिया। कार्तिक संजय वालिया (40) को कूपर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
पोलम गुप्ता (40) को धुएं के कारण दम घुटने लगा और उनका ट्रामा सेंटर के आईसीयू में इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button