हिंदुत्व के मुद्दे पर गरमाई राजनीति
नये हिंदुओं से हिंदुत्व को खतरा : उद्धव ठाकरे
इनसाइट न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना और मनसे के बीच चल रहा आरोप-प्रत्यारोप अब चरम पर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि नये हिंदुओं से हिंदुत्व के लिए खतरा बताने से राजनीति गरमा गई है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की. बीजेपी से करीबी बढ़ रही है. राज ठाकरे को बीजेपी का समर्थन मिल रहा है. इससे शिवसेना बेचैन हो गई है.
ठाकरे ने दशहरा रैली के अवसर पर कहा कि हिंदुत्व को और किसी से नहीं बल्कि नये हिंदुओं से खतरा पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद हिंदुत्व को लेकर राजनीतिक हलकों में फिर चर्चा शुरु हो गई है. चर्चा इस पर हो रही है कि नया हिंदू कौन है.
शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि हिंदुत्व का मतलब हिंदुत्व के नाम पर एक के बाद एक राज्य सरकार को खत्म करना और लोगों को परेशान करना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुत्व की परिभाषा को कभी नहीं समझा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक वर्ग में जाकर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं के लिए हिंदुत्व की परिभाषा क्या है? इसे समझना होगा. क्या हिंदुत्व सिर्फ वहां के लोगों को लामबंद और परेशान कर रहा है? शिवसेना प्रवक्ता कायंदे ने कहा है कि ऐसे नए हिंदुओं से हिंदुत्व को खतरा है. साथ ही गुरु मां कंचन गिरी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी. हालांकि मनीषा कायंडे ने बीजेपी पर बैठक के पीछे फॉर्मूला आगे बढ़ाने का भी आरोप लगाया है. साथ ही, राज ठाकरे को हिंदुत्व का मुद्दा अभी कैसे याद आया? क्या महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अब विदेशी मामलों में अपनी भूमिका बदल ली है? क्या मनसे अब से एक-दूसरे के लिए आधार तैयार करने जा रही है? ऐसे सवाल मनीषा कायंदे ने उठाए हैं.
मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना राज्य में आगामी नगरपालिका चुनावों या अन्य चुनावों से पहले हिंदुत्व की बात नहीं कर रही है. हिंदुत्व हमारे खून में है. इसलिए कोई हमें हिंदुत्व के बारे में न सिखाए. मनसे नेता देशपांडे ने यह भी कहा है कि केवल राज ठाकरे ही बालासाहेब ठाकरे की कट्टर हिंदू समर्थक विचारधारा को आगे बढ़ा सकते हैं. गुरु मां कंचन गिरी ने राज ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया. वे अयोध्या जरूर जाएंगे. वे हिंदुत्व के मुद्दे को भी मजबूती से उठा सकते हैं. देश भर के लोग चाहते हैं कि राज ठाकरे आक्रामक तरीके से हिंदुत्व को आगे लाएं. यह विश्वास मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने व्यक्त किया.