Breaking NewsExclusive Newsआगराइलाहाबादमुंबईसोशल

विकलांग संस्था के सदस्यों को महीने भर का राशन

लायंस क्लब से मिली मदद

इनसाइट न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना के समय आम जरुरतमंदों को मदद पहुंचाने वाले राजनीतिक दल, सामाजिक संस्थाएं जहां बहुत पहलेअ अपना हाथ खींच चुकी हैं, वहीं मुंबई लायंस क्लब अब भी असहाय लोगों को सहायता पहुंचाने में लगी है. लायंस क्लब के सदस्यों ने ओमकार अंध-अपंग संस्था के 50 सदस्यों को महीने भर का राशन वितरित किया. संस्था की तरफ से सहायता पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी देख कर लायंस क्लब के सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया.
लायंस क्लब के पदाधिकारी डॉ. त्रिलोकी मिश्रा, विजय नारायण तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी कोरोना संकट के समय से लगातार लाचार, जरुरतमंदों की मानवीय सहायता करते आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button