Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर

योगी के शपथग्रहण से ठीक पहले बड़ा फैसला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. योगी 2.0 के शपथग्रहण से पहले आज बड़ा फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश के मदरसों में कक्षा शुरु होने से पहले कक्षाओं में अब राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है. मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में राष्ट्रगान को लेकर लिया यह अहम फैसले के अलावा भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

दीनियात के अलावा होगी दूसरे विषयों की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. राष्ट्रगान के साथ ही मदरसा बोर्ड में अब से छह प्रश्‍नपत्रों की परीक्षा ली जाएगी.कक्षा 1 से 8 तक के सिलेबस में दीनियात के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्‍नपत्र शामिल किए जाएंगे. आठवीं तक परीक्षाओं में विज्ञान, अंग्रेजी और गणित के सवाल भी शामिल किए जाएंगे.

बायोमेट्रिक उपस्थित भी अनिवार्य

मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति के लिए   बायोमेट्रिक सिस्‍टम लगाया जाएगा. इस सिस्टम के लग जाने के बाद कोई भी शिक्षक अनावश्यक अवकाश नहीं ले सकेंगे.

नए सत्र से छात्रों के ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए भी शुरू की सुविधा शुरु की जाने वाली है. यह नियम उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त,सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मदरसों में लागू होगा.

टीईटी के तर्ज पर होगी. शिक्षकों की भर्ती

मदरसा शिक्षा बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि  उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए टीईटी की तर्ज पर शिक्षकों की भर्ती के लिए मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा भी ली जाएगी. मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 14 से 27 मई के बीच कराने का निर्णय लिया गया है.  माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टी और यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्‍यांकन की वजह से कॉलेज खाली नहीं रहे, इ‍सलिए मदरसों में ही मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

Related Articles

Back to top button