Breaking Newsमुंबई
बीएमसी चुनाव सोमवार से उम्मीदवार कर दाखिल कर सकेंगे अपना नामांकन
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर से बढ़ा कर 30 दिसंबर हुई।

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। राज्य चुनाव आयोग ने मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की तारीख को बढ़ा कर 30 दिसंबर कर दिया है। सोमवार 23 दिसंबर से नामांकन पत्र भरने शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। (Candidates can file their nominations for the BMC elections starting Monday)
नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी। उम्मीदवारों का नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 जनवरी है। 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। 3 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इसी के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत हो जाएगी।




