Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइम

गाजियाबाद का फरार आरोपी बद्दो उर्फ शाहनवाज मकसूद खान गिरफ्तार

ठाणे पुलिस ने मुंबई के वर्ली से किया गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. गाजियाबाद में धर्मांतरण का आरोपी बद्दो उर्फ ​​शाहनवाज मकसूद खान (23) ( Baddo alias Shah Nawaz Maqsood Arrested in Mumbai) को ठाणे पुलिस ने मुंबई के वर्ली से गिरफ्तार कर लिया. बद्दो पर कविनगर थाना गाजियाबाद गुजरात नंबर 434/23 धर्मांतरण अधिनियम की धारा 3,5(1) के तहत वांछित अभियुक्त को वरिष्ठों के आदेशानुसार एसपी मुंब्रा पुलिस थाना भेज दिया गया. कुंभार और टीम ने वांछित आरोपी और उसके रिश्तेदारों के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखा था जिससे पुलिस को एक सुराग मिला कि आरोपी वर्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में है.(Ghaziabad’s absconding accused Baddo alias Shahnawaz Maqsood Khan arrested)

वर्ली पुलिस की मदद से तलाशी ली  रात करीब 11 बजे स्थानीय पुलिस की मदद से उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया. पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र पुलिस बद्दो की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर अपना लोकेशन बदल रहा था, देर रात वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

आरोपी और पीड़ित लड़के के बीच 2021 की शुरुआत में गेमिंग एप्लिकेशन फोर्ट नाइट के माध्यम से एक-दूसरे से जान पहचान हुई थी. एक-दूसरे से बात करने के लिए डिस्कोड सुविधा के माध्यम से गेम खेलने वाले लोगों की दोस्ती हो गई और एक-दूसरे का फोन लेकर बात करने लगे.

दिसंबर 2021 के अंत में कुछ दिनों के बाद बद्दो उन्हें गेम खेलने हुए जब वे टारगेट प्लेस आइस-बॉक्स पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले धर्मांतरण की बात की और जाकिर नाइक के भाषण पर चर्चा की.
आरोपी अपने आवास पर कंप्यूटर पर गेम खेल रहा था. उसके पास वन प्लस मोबाइल है.आरोपी के घर में आई-पैड और कंप्यूटर भी है. आरोपी का वाट्सएप नंबर और नाम के साथ एक इंस्टाग्राम अकाउंट है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button