रविवार रात से बंद रहेगा नाहुर ब्रिज
यात्रा करने से पहले जान लें वैकल्पिक रुट वरना होगी परेशानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Nahur ROB मुंबई. मुंबई के व्यस्ततम ब्रिज में शुमार नाहुर ब्रिज रेल ओवर ब्रिज (Nahur ROB Guarder launching Close on Sunday)रविवार रात बंद रहेगा. इस ब्रिज से यात्रा करने से पहले वैकल्पिक मार्ग जान लें वरना आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.
पिछले कई वर्षों से प्रलंबित मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड पर स्थित नाहुर रेल ओवर ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने का काम शुरू किया गया है. ब्रिज के पिलर पर गार्डर चढ़ाने का काम रविवार रात को किया जाएगा. इस कारण से मध्य रेलवे ने स्पेशल मेगा ब्लॉक लिया है. गार्डन चढ़ाने का काम रविवार रात 11 बजे से 5 दिसंबर सुबह 6 तक किया जाएगा. इस दौरान मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड से पूर्व एक्सप्रेस हाईवे को जोड़ने वाला नाहुर ब्रिज दोनों तरफ से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रखा गया है.
मुंबई ट्रैफिक विभाग ने लोगों को सूचित किया है कि नाहुर आरओबी बंद किए जाने से आम नागरिकों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक को जटाशंकर डोसा ब्रिज पर डाइवर्ट किया है. नाहुर ब्रिज से पूर्व एक्सप्रेस हाइवे पर जाने वाले जटा शंकर ब्रिज का उपयोग करेंगे. पूर्व एक्सप्रेस हाइवे और ऐरोली से भांडुप की तरफ जाने वाले सभी वाहन को जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड से गांधी नगर जंक्शन होते हुए एलबीएस रोड की तरफ डाइवर्ट किया गया है.