Breaking Newsखेलमुंबई

विश्व विजेताओं को देखने मुंबई में उमड़ जनसैलाब, बेकाबू भीड़ रोकने पुलिस के छूटे पसीने, धक्का मुक्की में 9 लोग घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. टी 20 विश्व कप जीत कर लौटी विश्व विजेता टीम इंडिया के सम्मान में मुंबई में रखे गए विक्ट्री परेड (Team India Viceroy parade) में गुरुवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा. अपने चहेते खिलाड़ियों को नजदीक से देखने के लिए मरीन ड्राइव की इमारतों की छत, सड़कें, यहां तक पेड़ों पथ क्रिकेट प्रेमियों को एक नजर देखने बेताब नजर आए. भीड़ इतनी अधिक हो गई जिसे कंट्रोल करने के लिए मुंबई पुलिस के पसीने छूट गए. (Huge crowd gathered in Mumbai to see the world champions, police had a tough time controlling the)
  विश्व विजेता खिलाड़ियों के लिए मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो रखा गया था. रोड शो शाम 6 बजे से शुरू होना था. शाम होते होते वानखेड़े स्टेडियम खचाखच भर गया था.  मरीन ड्राइव की सड़क, फुटपाथ पर भी जनसैलाब उमड़ पड़ा.  मुख्य मार्ग भी पूरी तरह जाम हो गया. जो वाहन जहां खड़ा था उसे एक इंच आगे सरकने की जगह नहीं मिली. बेस्ट की ओपन डेक बसों में सवार होकर जब टीम इंडिया मरीन ड्राइव पर निकली तो बस को चलने के लिए रास्ता बनाने में पुलिस का दम निकल गया.
टीम इंडिया के सम्मान में मरीन ड्राइव पर उमड़ा जनसैलाब
जानें , खिलाड़ियों ने क्या कहा 
  अपार भीड़ को देख कर खिलाड़ियों के चेहरे खिले हुए थे. टी 20 से रिटायर होने की घोषणा कर चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा सहित अन्य खिलाड़ी बारी बारी से जीती हुई ट्राफी हाथ से लहरा कर जनता का अभिवादन कर रहे थे. विराट कोहली ने कहा कि इस क्षण को हम जीवन में कभी भूल नहीं सकते. रोहित शर्मा ने कहा कि यह ट्राफी पूरे देश की है. रोहित ने कहा कि 4 साल कड़ी मेहनत के बाद यह ट्राफी मिली है. टीम इंडिया के कोच रहे राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमने आज सड़कों पर जो देखा उसे कभी भूल नहीं पाएंगे.
खिलाड़ियों का हुआ सम्मान 
 बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान किया. शाह ने खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी. यह राशि खिलाड़ियों को दी गई. खिलाड़ियों ने ग्राउंड का चक्कर लगाया और जमा हुए प्रशंसकों को टेनिस बॉल, टी शर्ट बांटे. विक्ट्री लैंप के साथ यह जश्न खत्म हो गया.
 मरीन ड्राइव पर लगा चप्पलों का ढ़ेर
मरीन ड्राइव पर बेकाबू भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ी. भीड़ छंटने के बाद मरीन ड्राइव की सड़कों पर चप्पलों का ढ़ेर दिखा. धक्का मुक्की में नौ लोग घायल हुए हैं जिन्हें जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button