Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

समय से पूरा करें मुंबई के सौंदर्यीकरण का कार्य

मुख्यमंत्री का बीएमसी अधिकारियों को निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के चौक,डिवाइडर, फुटपाथ, स्काई वॉक, समुद्री किनारों और उद्यानों के सौंदर्यीकरण का काम समय से पूरा करने निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है. (Complete the work of beautification of Mumbai on time: CM)
सहयाद्री अतिथि गृह में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने प्रस्तुति करण दिया.
इस बैठक में सांसद राहुल शेवाले, एमएमआरडीए  कमिश्नर श्रीनिवासन, बेस्ट के महाप्रबंधक  लोकेश चंद्र, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे, पी. वेलारासू, संजीवकुमार, आशीष शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीएमसी की सीमा में 2050 किलोमीटर सड़कें हैं जिसमें से 990 किमी सड़क का कांक्रीटीकरण किया जा चुका है. 209 सड़कों का काम शुरू है. अक्टूबर से 450 किमी सड़कों का काम  प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सड़कों की गुणवत्ता से समझौता किए बिना काम करें. यह भी सुनिश्चित करें कि सड़कों में गड्ढे न पड़ें.
बीएमसी के अनुसार मुंबई में 300 किमी लंबाई के डिवाइडर का सौंदर्यीकरण किया जाने वाला है. बीच की जगह पर फूल और पौधों को लगाया जाएगा. सजावट भी की जाने वाली है. ज्ञानवर्धक चिन्ह, सिग्नल के काम तीन महीने में पूरे किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों, रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथों का सौंदर्यीकरण करें.0170 किमी लंबे फुटपाथ पर रंग बिरंगे प्रकाश से सजावट करने की योजना है.
मुख्यमंत्री ने कहा फ्लाई ओवर के नीचे खाली जगह की सजावट के साथ 25 महत्वपूर्ण ब्रिजों, 18 स्काई वॉक पर लाइटिंग करें. जुहू, गिरगांव चौपाटी, अक्सा बीच, वर्सोवा, दादर, माहीम, गोराई इन सात समुद्री किनारों पर त्रिमितीय प्रतिमा, कलाकृती, शिल्प लगाने के अलावा उद्यानों को पर्यटन स्थल बनाने के लिए ग्लो उद्यान बनाया जाएगा.
बांद्रा किला, वर्ली, गेट वे ऑफ इंडिया, अफगान चर्च, एशियाटिक लाइब्रेरी, मझगांव उद्यान में प्रकाश योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जाएगा. 26 स्थानों पर धारावी की तरह तीन मंजिला स्वच्छता गृह का निर्माण किया जाएगा. बस स्टाप को भी आधुनिक किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button