Breaking Newsमुंबई
बीएमसी चुनाव भाजपा के एकलौते मुस्लिम उम्मीदवार का नामांकन रद्द
बीएमसी की 227 सीटों के भरे गए 2331 नामांकन, 167 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका की 227 सीटों के लिए हो चुनाव में बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 2,231 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं, जबकि 167 उम्मीदवारों का गलत नामांकन करने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया। भारतीय जनता पार्टी शिवसेना के शिंदे गुट के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरी है। भाजपा 137 सीटों पर और शिवसेना 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
भाजपा ने वार्ड क्रमांक 211 में एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार शकील अंसारी को टिकट दिया था लेकिन कागजातों की जांच के बाद शकील का नामांकन रद्द कर दिया गया। इसी तरह भाजपा की वार्ड क्रमांक 212 की उम्मीदवार मंदाकिनी खामकर समय पर नामांकन दाखिल नहीं कर सकने के कारण उनका भी नामांकन खारिज कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि वे समय से पहले पहुंच गई थी लेकिन आर ओ ने उनका नामांकन नहीं करने दिया। इस चुनाव में भाजपा के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सहित कुल 167 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया गया है। (BMC elections, Nomination of two candidates, including BJP’s only Muslim candidate rejected)
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 2 जनवरी, 2026 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक है। शनिवार, 3 जनवरी, 2026 को सुबह 11 बजे से वैध उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न वितरित किए जाएंगे।
इस बीच सभी दलों के बागी उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इन बागी उम्मीदवारों को समझाने का प्रयास पार्टियों की तरफ से किया जा रहा है। उसके बाद कितने उम्मीदवार मैदान में होंगे यह निश्चित हो जाएगा। 15 जनवरी को वोट डाले जाएंगे और 16 को मतगणना की जाएगी।




