Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

चार वर्ष की मासूमों के साथ स्कूल कर्मचारी ने की हैवानियत, मुंबई के बदलापुर में हिंसक प्रदर्शन

स्कल कर्मचारी, पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. ठाणे जिले के बदलापुर में आदर्श स्कूल में पढ़ने वाली चार साल की मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत को लेकर मंगलवार को हजारों लोगों की भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किया. एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाले बदलापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक, कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल की प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मचारी को भी निलंबित कर दिया है. (School employee brutalised a 4 year old innocent child, violent protests in Mumbai’s Badlapur School employee, policemen suspended) 

13 अगस्त को सुबह 9 से 12 के बीच स्कूल में काम करने वाला नराधम अक्षय शिंदे ने मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया. बच्चियां इतनी ड़री सहमी थी कि स्कूल के नाम पर रोने लगती थीं. एक बच्ची ने अपनी मां से कहा कि मां सू- सू में चींटियां काट रही है. बच्ची ने कहा कि दादा ने उसके कपड़े निकाले थे. बच्ची की बात सुनकर परिजन घबरा गए. उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस सोती रही. एक अन्य बच्ची के पैरेंट्स ने जांच कराई तो डॉक्टर की रिपोर्ट देख कर स्तब्ध रह गए. उन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई गई. जिसके बाद आज सड़कों पर भारी बवाल मच गया.

शिकायत दर्ज कराने के लिए पैरेंट्स को 11 घंटे पुलिस स्टेशन में बिठाए रखा गया. पैरेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन पुलिस की लापरवाही और मासूम के हुए अत्याचार को आज बदलापुर में हिंसक प्रदर्शन किया गया. हजारों लोग सड़क पर उतर आए. सड़कें बंद कर दी गई, लोकल ट्रेनों को रोक दिया. लोगों ने स्कूल का घेराव कर तोड़ फोड़ करने का प्रयास किया. बदलापुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. 8 घंटे तक बदलापुर से सीएसएमटी जाने वाली लोकल करीब 8 घंटे बंद रही. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस हमले कई पुलिसवाले घायल हो गए.

आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता भी है, इस वजह से पुलिस ने कार्रवाई करने में देर की. लेकिन अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है. आईपीसी आरती सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है जो मामले की जांच करेगी.

फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलेगा मामला 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत जघन्य वारदात है, इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने  स्कूलों में विशाखा स्थितियां बनाने का एलान किया है. स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां इस समिति में अपनी बात रख सकती हैं. समस्या की शिकायत कर सकती हैं. स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button