महाराष्ट्र में 24 जनवरी से खुल जाएंगे सभी स्कूल
सरकार के निर्णय पर विशेषज्ञों ने चेताया

बालवाड़ी से लेकर सभी माध्यमों के स्कूल खोलने का आदेश
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है. (All schools reopening form 24th January) राज्य सरकार के आदेश पर मुंबई में भी (Pre-primary) से लेकर उपर के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मुंबई में 24 जनवरी सोमवार से बीएमसी सहित निजी बालवाड़ी से लेकर 12 वी तक के सभी स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया है. कमिश्नर ने कहा कि मुंबई मनपा सहित निजी स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. स्कूल में बच्चों को भेजने की जिम्मेदारी अभिभावकों पर छोड़ी गई है. स्कूल आने वाले बच्चों को अपने अभिभावक से सहमति पत्र लाना अनिवार्य किया गया है. जो बच्चे ऑफलाइन स्कूल नहीं आना चाहते वे ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं. हालांकि सरकार के इस निर्णय पर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है.
महाराष्ट्र इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ अविनाश भोंडवे ने कहा कि जब तक बच्चों का टीकाकरण पूरा नहीं हो जाता है उन्हें स्कूल भेजना खतरनाक हो सकता है. बच्चों के कोरोना संक्रमित होने पर उनमें गंभीर इंंसफेक्शन हो सकता है. बच्चे के घर जाने पर परिवार के सदस्यों को भी संक्रमण हो सकता है. उन्होंने कहा बच्चों का टीकाकरण पूरा होने के बाद ही सरकार को स्कूल खोलने का निर्णय लेना चाहिए.
मुंबई में मनपा स्कूलों में लगभग बालवाड़ी से 12 वीं कक्षा तक 4 लाख से अधिक बच्चे पढाई कर रहे है. कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश में आने के बाद मुंबई में स्कूल खोलने का लिए गए निर्णय के बाद लगभग 75 प्रतिशत बच्चे स्कूल आने लगे थे. लेकिन इसी बीच ओमिक्रॉन और कोरोना की तीसरी लहर आने से 4 जनवरी से स्कूल 10 और 12 को छोड़कर सभी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया था.
मुंबई में स्कूल और विद्यार्थियों की संख्या
प्राइवेट स्कूल
कक्षा 1 से 7 तक 3420
विद्यार्थियों की संख्या 10 लाख 50 हजार
सभी प्रबंधन व माध्यमों के स्कूलों में कर्मचारियों की संख्या 60 हजार
—-
बीएमसी स्कूल
कुल स्कूल 1,159
स्कूल इमारत 450
विद्यार्थियों की संख्या 2 लाख 92 हजार