Breaking News

ट्रैफिक विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले सुनील टोके निलंबित

हाईकोर्ट में दायर की है जनहित याचिका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई पुलिस ट्रैफिक विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुनील टोके को पुलिस विभाग से निलंबित कर दिया है. सुनील टोके टोविंग से लेकर वसूली का पूरा रेट कार्ड हाईकोर्ट के सामने रख दिया था. कांस्टेबल पद पर रहते हुए भी विभाग के भ्रष्टाचार को उजागर करने की हिम्मत टोके ने दिखाई थी. टोके को इसलिए निलंबित कर दिया गया कि वरिष्ठ  अधिकारियों की मुंह बंद रखने की चेतावनी के बाद भी मीडिया से बात कर रहे थे.
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग में हेड कांस्टेबल पर पर रहते हुए टोके ने मुंबई हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. लेकिन उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है.
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार, टोविंग चार्ज के नाम पर हो रही अवैध वसूली का रेट कार्ड टोके ने हाईकोर्ट में जमा कर दिया था. टोके ने हाईकोर्ट से विभाग में भ्रष्टाचार की जांच  और संबंधित पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूरे मामले की विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
मुझे इससे पहले भी 2018 में निलंबित किया गया था. हम इस निलंबन को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे. हमने स्टिंग ऑपरेशन कर कर भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया है. विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत बार बार वरिष्ठ अधिकारियों से करने के बाद भी जब कोई एक्शन नहीं हुआ फिर हमें याचिका दायर करनी पड़ी.
 सुनील टोके
निलंबित एपीएसआई, मुंबई पुलिस

Related Articles

Back to top button