कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन
कांग्रेस से चुपचाप इस्तीफा दे, लिया अखिलेश का सहयोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कांग्रेस के बागी नेता व वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल चुपचाप कांग्रेस Sibbal Resignation From congress) से इस्तीफा दे दिया है. समाजवादी पार्टी ने कपिल सिब्बल को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा (Kapil Sibal File nomination for Rajya Sabha) के उम्मीदवार के लिए समर्थन दिया है. सिब्बल आज अपना नामांकन दाखिल किए. सपा के सीनियर नेता आजम खान को जमानत दिलाने में कपिल सिब्बल ने अहम भूमिका निभाई थी. बताया जा रहा है कि अपनी पार्टी से नाराज़ चल रहे आजम को खुश करने के लिए ही सपा उन्हें राज्यसभा में भेज रही है.
हालांकि कपिल सिब्बल ने कहा कि वे निर्दलीय उम्मीदवार हैं समाजवादी पार्टी उनको समर्थन दे रही है. अब यह तो सबको पता है कि बिना सपा के सहयोग के सिब्बल को उत्तर प्रदेश में कितने वोट मिलते. कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बागी तेवर दिखाने वाले सिब्बल कांग्रेस के उन 23 बागी नेताओं में से एक थे.
नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. सिब्बल ने कहा कि हम विपक्ष में रह कर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं. जिससे मोदी सरकार का विरोध किया जा सके. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जिसमें मोदी सरकार की खामियों को उजागर किया जा सके.
कपिल सिब्बल ने निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन के लिए आजम खान का शुक्रिया अदा किया है. सिब्बल ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हमारी स्वतंत्र आवाज को समझा और समर्थन दिया. मैं उनका आभर प्रकट करता हूं. सिब्बल ने कहा कि उन्हें सभी दलों ने समर्थन दिया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज कपिल सिब्बल ने नामांकन दाखिल किया है वे सपा के समर्थन से राज्य सभा जा रहे हैं. वे वरिष्ठ वकील हैं, सांसद में अपने विचार रखते रहे हैं मुझे उम्मीद है कि सपा का भी पक्ष रखेंगे. अखिलेश ने कहा कि सपा के और सदस्य अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि डिम्पल यादव और जावेद अली को राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.




