Breaking News
		
	
	
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 54 हजार वोटों से जीते
कांग्रेस सहित सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami won by 54,121 votes)चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में सभी तेरह राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद 54,121 मतों से चुनाव जीत गए हैं. पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव में उतरे कांग्रेस सहित सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268 कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3147 वोट, सपा के ललित मोहन को 409 वोट, निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी 399 वोट और नोटा पर 374 वोट पड़े.
पुष्कर सिंह धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 54121 मतों से पराजित किया. चुनाव आयोग की तरफ जीत औपचारिक घोषणा करना शेष है क्योंकि पोस्टल वोटों की मतगणना बची हुई है. कांग्रेस, सपा, व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जमानत भी नही बचा पाए.
				
					



