वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ निधि देने का जीआर रद्द
जल्दबाजी करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नई सरकार स्थापित होने से पहले वक्फ बोर्ड (Waqf Board GR) को 10 करोड़ रुपए निधि देने का निकाले गए जीआर को महाराष्ट्र सरकार ने आज रद्द कर दिया. इस मामले में जल्दबाजी करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. (GR to give 10 crore fund to Wakf Board cancelled)
महाराष्ट्र सरकार ने वक्फ बोर्ड को संपत्तियों की सुरक्षा के लिए 20 करोड़ रुपए का फंड दिया था. चुनाव संपन्न होने के बाद अभी नई सरकार का गठन भी नहीं किया गया था वापस 10 करोड़ रुपए की निधि देने का जीआर निकाल दिया गया. केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड में संसोधन का प्रस्ताव रखा था. इसको लेकर जेपीसी का गठन किया गया है. इस समय वक्फ बोर्ड को लेकर गरमाहट मची हुई है. इस बीच महाराष्ट्र द्वारा जारी किए गए जीआर के कारण भाजपा सरकार निशाने पर आ गई.
सोशल मिडिया पर मचे बवाल के बाद राज्य सरकार ने निधि जारी करने वाला जीआर रद्द कर दिया. वक्फ बोर्ड पर आरोप है कि वह किसी की भी संपत्ति पर अपना दावा ठोक देता है. जमीन मालिक इससे परेशान हो जाता है. वाराणसी के 115 वर्ष पुराने निजी कॉलेज के 100 एकड़ जमीन पर अपना दावा जताया है. इसको लेकर बवाल मचा हुआ है.