तटवर्ती क्षेत्रों में सुनामी जैसे हालात, 30 से 40 फिट ऊंची उठ रही समुद्री लहरें
सौराष्ट्र के कच्छ लेकर कराची तक लोगों में समाया साइक्लोन बिपरजॉय का खौफ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Cyclone🌀Biparjoy जखाऊ. साइक्लोन बिपरजॉय के कारण तटवर्ती क्षेत्रों में सुनामी (tsunami) जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. समुद्र में 30 से 40 फुट ऊंची लहरें उठ रही है. यह हालत तब है जब अभी बिपरजॉय तट से टकराया भी नहीं है. मौसम विभाग ने आज शाम 4 बजे तक बिपरजॉय के तट से टकराने की जानकारी दी है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि जब चक्रवाती तूफान तट से टकराएगा उस समय क्या हालात होंगे.
गुजरात के तटीय इलाकों से अब तक करीब सवा लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, भारतीय सेना स्थानीय पुलिस और एजेंसियों के साथ मिल कर पिछले तीन दिनों से नागरिकों को निकालने में मदद कर रहे हैं. तटीय इलाके जहां बिपरजॉय के लैंडफाल होने संभावना जताई गई है वहां के 15 किमी दायरे से लोगों को निकाला गया है. खतरनाक हो चुके इमारतों से भी नागरिकों को घर खाली करने की चेतावनी दी थी.

बिपरजॉय ने चार बार बदली दिशा
मौसम विभाग के अधिकारी ने (IMD)बताया कि शुरुआत से अब तक बिपरजॉय ने चार बार अपनी दिशा बदली है. इस कारण से उसकी गति में परिवर्तन आया है. पहले आशंका थी कि तट से टकराने के कारण बिपरजॉय की गति 150 किमी प्रति घंटा हो सकती है लेकिन बार बार दिशा परिवर्तन के कारण इसकी गति धीमी हो गई है. अधिकारी के अनुसार तट से टकराने के बाद इसकी गति अधिकतम 120 किमी हो सकती है. भारी बारिश और तूफानी हवाओं से समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही हैं. इससे तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. इसी तबाही से लोगों को बचाने के लिए गुजरात सरकार (Gujarat Government) हर स्तर पर प्रयास कर रही है.




