Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमुंबई

मुंबई में जल्द दूर होगी पार्किंग की समस्या, बीएमसी ला रही मुंबई पार्किंग इंटरफेस एकीकृत प्रणाली

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका (BMC) का मुंबई पार्किंग इंटरफेस  (MPI) एकीकृत प्रणाली से मुंबई वासियों की पार्किंग की समस्या जल्द दूर हो सकती है. मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू ने इस संबंध में कहा कि बीएमसी एमपीआई के जरिए ऑन-स्ट्रीट, ऑफ-स्ट्रीट सहित सभी सरकारी और निवासी पार्किंग स्थलों की सूचनाओं को एकत्रित कर मुंबई पार्किंग पूल (MPP) बनाएगी. इसमें वर्तमान के साथ-साथ प्रस्तावित पार्किंग से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी को आपस में जोड़ा जाएगा। यह एकल प्रणाली पार्किंग करने वालों को पार्किंग डेटाबेस तक पहुंच को सुविधाजनक बना देगा. (Parking problem will soon be resolved in Mumbai, BMC is bringing Mumbai Parking Interface Integrated System)

पी वेलारासू ने बताया कि नवीनतम पार्किंग सिस्टम में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी जिसमें डिजिटल पार्किंग सुविधा और  नेविगेशन भी शामिल होगा. उपभोगकर्ता  इस सुविधा के इस्तेमाल से डिजिटल और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें ऑनलाइन भुगतान के लिए यूपीआई सुविधा का उपयोग कर रिचार्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन रिचार्ज के लिए क्रेडिट, डेबिट, नेट बैंकिंग का भी विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. पार्किंग के बाद वाहन से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी आएगा.

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग और भुगतान

यह सुविधा चार चरणों में लागू की जाएगी. इसमें बीएमसी, एमएमआरडीए, बीपीटी, म्हाडा जैसी सरकारी एजेंसियों के पार्किंग स्थल के अलावा निजी सोसायटियों में उपलब्ध पार्किंग स्थलों को भी शामिल किया गया है. पी वेलारासू ने कहा कि मुंबई में पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए यह योजना गेम चेंजर साबित होगी. पार्किंग उपयोगकर्ता अपने मोबाइल और अन्य गैजेट्स का उपयोग कर 24 x 7 मुंबई में उपलब्ध सभी पार्किंग स्थलों के बारे में  जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि यह सिस्टम विदेशों की तरह काम करेगा जहां जिस जगह जा रहे हैं, वहां पहुंचने से पहले ही अपना पार्किंग स्लॉट बुक कर लेते हैं. इस एकीकृत प्रणाली की खासियत यह है कि किसी भी मानवीय हस्तक्षेप के बिना पार्किंग की असुविधा से बचाएगा,  भुगतान भी ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button