Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की उम्मीदवारी खतरे में आय को लेकर घोषणा में मेल नहीं

किरीट सोमैया ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अणुशक्ति नगर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की उम्मीदवारी पर खतरा मंडराने लगा है. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आय घोषणा मेल नहीं होने के कारण मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से शिकायत की है. हालांकि चुनाव आयोग ने फहाद अहमद के नामांकन को वैध घोषित किया है. सोमैया की शिकायत पर दुबारा स्क्रुटनी की जा सकती है.(Actress Swara Bhaskar’s husband Fahad Ahmed’s candidature is in danger, income does not match in the affidavit given to the commission)
किरीट सोमैया ने शिकायत पत्र में लिखा है कि फहाद अहमद जो कि 172 अणुशक्ति नगर विधानसभा से उम्मीदवार हैं उनके द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए आय हलफनामे में विसंगति पाई गई है. अपूर्ण, बेमेल, आय, दावा, संपत्ति की अनुचित घोषणा को लेकर
हम आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करते हैं.
1. स्वयं की कर योग्य आय भाग A में 4,90,140 दर्शाई गई है तथा भाग B में कुल 20,06,180 दर्शाया गया है.
2. भाग बी में सभी चल और अचल संपत्ति को शून्य दर्शाया गया है.
3. फ्लैट को चल संपत्ति के रूप में दिखाया गया है, अचल संपत्ति के रूप में नहीं. सर्वेक्षण संख्या, क्षेत्र का उल्लेख नहीं किया गया है.
4. दिखाया गया कुल बीमा प्रीमियम 20,59,583 रुपए है जो दोनों को ध्यान में रखते हुए आय से अधिक है. महत्वपूर्ण यह है कि शेष राशि कैसे वित्त पोषित की गई थी.
5. चल संपत्ति बीमा में समर्पण/प्रीमियम को कुल संपत्ति में नहीं जोड़ा जाता.
6. निजी लिमिटेड कंपनियों में निवेश, शेयरधारिता, मूल्यांकन के बारे में उचित विवरण, सूचना नहीं दी गई.
a) डेटाम वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड
बी) मेसर्स एफएम एंटरप्राइजेज
c) कहानीवाले मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड.
7. उचित संपत्ति घोषणा नहीं की गई. पिछले पांच वर्षों (2019) के दौरान आय और व्यय में मेल नहीं.
(वर्ष 2024 तक) उम्मीदवार की कुल आय मात्र 6,42,690 रुपए दर्शायी गई है.
8. उल्लिखित 3 कंपनियों में से डेटम वर्क्स स्ट्राइक ऑफ कंपनी है और एफएम एंटरप्राइजेज स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया में है.
9. वर्ष 2023/24 के लिए दोनों की कुल आय 20,59,583 रुपए दर्शायी गई है, जबकि दोनों की आय केवल 9,80,330 रुपए दर्शायी गई है. कृपया इस पर स्पष्टीकरण के साथ कार्रवाई करें.
फहाद पर दंगा करने का एक केस
फहाद अहमद पर अलीगढ़ सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में दंगा करने का केस भी दर्ज है जो चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के यहां लंबित है.

Related Articles

Back to top button