सैफी अस्पताल में Orofer FCM Injection लगाने से मरीज की मौत
एक्शन में आया एफडीए/ देश भर से इंजेक्शन वापस करने के निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के चर्नी रोड़ स्थित सैफी अस्पताल (Saifi Hospital) में Orofer FCM Injection लगाने से मरीज की मौत की सूचना पर एक्शन में आए फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने देश भर ऑरोफर एफसीएम इंजेक्शन वापस करने का निर्देश दिया है. इस इंजेक्शन का निर्माण Emcure Pharmaceutical ltd. करती है. मरीज के परिजनों ने अस्पताल द्वारा किए गए इलाज पर संदेह जताया था.
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर महीने में एक 56 वर्षीय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मरीज को ओरोफर एफसीएम इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की हालत बहुत बिगड़ गई. उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. आईसीयू में रखने के दो दिनों के बाद मरीज की मौत हो गई. इस मामले में मृत मरीज के परिजनों ने 4 नवंबर को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के पास अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कंपनी को बाजार में स्टॉक के साथ-साथ सैफी अस्पताल से इंजेक्शन के सैंपल वापस लेने का निर्देश दिया. एफडीए की सूचना के बाद कंपनी ने 24 नवंबर तक बाजार से इंजेक्शन के 464 नमूने वापस मंगवाए हैं.
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किए गए इंजेक्शन के सेंपल इकट्ठा किए थे. अस्पताल में भी रखे गए इंजेक्शन के सैंपल जमा किए गए थे. एफडीए ने मेडिकल स्टोर्स से इंजेक्शन के नमूने लिए हैं. अधिकारी ने बताया विभिन्न इलाकों से जमा किए गए सैंपल जांच के लिए लेबोरेटरी भेजे गए जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हालांकि सावधानी बरतने के उद्देश्य से उस बैच के सभी इंजेक्शन को वापस करने का निर्देश दिया है.




