Breaking Newsदिल्लीदेश

उम्मीद पोर्टल बंद होने के साथ वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद भी खत्म

27% वक्फ संपत्तियों का हुआ रजिस्ट्रेशन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली। #वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण के लिए शुरू किया गया उम्मीद पोर्टल (ummid portal) आखिकार बंद कर दिया गया। उम्मीद पोर्टल बंद होने के साथ वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद भी खत्म हो गई। अब तक देश भर में जिन वक्फ संपत्तियों पर दावा किया जा रहा था उनमें से केवल 27% संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। बाकी दावेदार वक्फ संपत्तियों के लिए कागजात ही जमा नहीं कर सके। (With the closure of the Umeed portal, hopes of registering Waqf properties also end)

देश भर में करीब 8.8 लाख वक्फ संपत्तियों का दावा किया गया था। जिसमें से केवल 2.16 लाख संपत्तियों का सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन पूरा किया गया। यानी अब बची हुई दावे वाली वक्फ संपत्तियों का क्या होगा इसको लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है।

Ummid यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट एम्पावरमेंट एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट पोर्टल शनिवार रात को ही बंद हो गया। उम्मीद पोर्टल को 6 जून को लांच किया गया था ताकी वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सके।  इसका उद्देश्य देशभर की वक्फ संपत्तियों को एक केंद्रीय डिजिटल डेटाबेस में लाना, उनकी जियो-टैगिंग करना और दस्तावेजीकरण के जरिए पारदर्शिता सुनिश्चित करना था. सरकार का दावा है कि इससे वक्फ संपत्तियों की बेहतर निगरानी, संरक्षण और प्रबंधन संभव होगा. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि तय समय तक बड़ी संख्या में संपत्तियों का पंजीकरण हो ही नहीं सका. ऐसे में रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए संपत्तियों के लिए अब क्या रास्ता निकलता है यह देखने की बात होगी।  गैर पंजीकृत संपत्तियों का क्या होगा, इस पर किसका अधिकार रहेगा यह भी देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button