Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अंधेरी उपचुनाव ॠतुजा पहले, नोटा दूसरे स्थान पर

पहले चरण की मतगणना निर्दलीयों को झटका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव  (Rituja first, NOTA second in Andheri bypolls) की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. एक घंटे की मतगणना के बाद पहली चरण का परिणाम चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने घोषित किया. पहले चरण की मतगणना में ॠतुजा लटके 4227 वोट लेकर सबसे आगे थीं. दूसरे स्थान पर नोटा चल रहा है. नोटा पर 622 वोट पड़े हैं. किसी बड़ी पार्टी के उम्मीदवार नहीं होने से संभावना व्यक्त की जा रही थी निर्दलीय उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन मतदाताओं ने निर्दलीय उम्मीदवारों को झटका दे दिया है.

राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने आखिरी समय में अपने उम्मीदवार मूरजी पटेल का नामांकन वापस करा दिया था. इस चुनाव में केवल 7उम्मीदवार बचे थे. भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं की तरफ नोटा पर वोट डालने का अभियान चलाने की वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि नोटा दूसरे क्रमांक पर देख कर लगता है कि अंधेरी में अंतिम तक नोटा दूसरे स्थान पर ही रहेगा.

फिलहाल ॠतुजा लटके  के खिलाफ किसी भी बड़ी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा. कांग्रेस – एनसीपी सहित अन्य दलों ने तो अपना समर्थन घोषित कर दिया था. देव भर पांच विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अंधेरी सीट ऐसी है जहां सबसे कम मतदान हुआ था. इसे शिवसेना UBT कार्यकर्ताओं की मेहनत कहें या मविआ का समर्थन ॠतुजा जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया है. इस एक जीत SUBT का मनोबल बढ़ेगा. लेकिन महाराष्ट्र में सरकार बदलने, शिवसेना में विभाजन की असली परीक्षा राज्य में  27  महानगरपालिकाओं के चुनाव में ही होगी.

 

Related Articles

Back to top button