Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
राज मोहम्मद की तामिलनाडु के पुदुकुडी से हुई गिरफ्तारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली.आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार (Accused arrested for threatening to blow up RSS office with bomb) कर लिया है. धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम राज मोहम्मद है जो तामिलनाडु के पुदुकुडी का रहने वाला है. राज मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कर्नाटक सहित छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
मोहम्मद ने विदेशी नंबर से वाट्स एप पर लखनऊ के नवाबगंज और उन्नाव में आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी थी. यह मैसेज मोहम्मद ने अलीगंज में रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को वाट्सएप पर भेजा था. इस धमकी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
तीन भाषाओं में धमकी भरे मैसेज
राज मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक सहित आरएसएस के छह कार्यालयों को उड़ाने की धमकी भरे संदेश हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ तीन भाषाओं में धमकी भरे मैसेज भेजने वाले मोहम्मद को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. कर्नाटक पुलिस भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.