Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमुंबई

कुर्ला सीएसएमटी के बीच पांचवीं छठीं लाइन के लिए भूमि-अधिग्रहण का काम तेज, हार्बर फास्ट लाइन पर रेलवे मौन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मध्य रेलवे ने सीएसएमटी से छूटने वाली फास्ट लोकल और मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड और टाइमिंग में सुधार के लिए पांचवीं छठीं रेलवे लाइन के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है. इससे लोकल में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को बिना रुकावट यात्रा करने का आनंद मिलेगा. लेकिन रेल प्रशासन हार्बर लाइन पर फास्ट ट्रेन चलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. पनवेल से सीएसएमटी सफर करने वाले यात्रियों में भारी नाराजगी है. (Land acquisition work in progress for 5th 6th line between Kurla -CSMT, Railways silent on Harbor Fast Line)

मध्य रेलवे के साथ हार्बर लाइन  रेल यात्रियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस भीड़ को कम करने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए कुर्ला से सीएसएमटी तक पांचवीं-छठीं लाइन बिछाने का निर्माण लिया गया है.

दरअसल असल इस परियोजना को 2008-09 में मंजूरी दी गई थी. इन दोनों नई रेलवे लाइनों के निर्माण के प्रोजेक्ट पर 1 हजार 337 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान कर परियोजना 2021 तक पूरा करने की घोषणा की गई थी,  लेकिन भूमि अधिग्रहण की समस्या के कारण परियोजना रुकी हुई थी. हालांकि रेलवे प्रशासन अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रेलवे प्रशासन की योजना मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन के पास 1 हजार 263 वर्ग मीटर से अधिक जमीन खरीदने की है. भूमि का उपयोग दो रेलवे लाइनें बनाने के लिए किया जाएगा. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है. कुर्ला में 1,263 वर्ग मीटर संपत्ति की आवश्यकता है. सीएसएमटी स्टेशन के पास और भायखला इलाके में मस्जिद स्टेशन के पास जमीन उपलब्ध है.

पहला चरण कुर्ला से परेल तक और दूसरा चरण परेल-सीएसएमटी के बीच होगा. रेलवे को कुर्ला से परेल तक दस हजार वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है जिसमें छह हजार वर्ग मीटर जमीन पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है. सीएसएमटी से कुर्ला के बीच पांचवीं, छठवीं स्वतंत्र लाइन नहीं है. इसलिए मेल और एक्सप्रेस फास्ट लोकल के दो रूट से चलती हैं. इसके चलते लोकल ट्रेनों की गति धीमी है.

इस प्रोजेक्ट के बनने से मुंबईकर तेजी से यात्रा कर सकेंगे, साथ ही लोकल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ जाएगी. ट्रेन यात्रा की गति बढ़ाने के लिए कुर्ला से सीएसएमटी तक पांचवीं और छठी लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया है. परियोजना पूरी होने के बाद मध्य रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा सुखद हो जाएगी.

 

 

Related Articles

Back to top button