Breaking Newsमुंबई
हार्बर लाइन की सेवा लड़खड़ाई, मानसरोवर और खांडेश्वर के बीच आधे घंटे से रुकी है लोकल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई हार्बर लाइन की सेवा लड़खड़ा गई है. लोकल के संचालन में तकनीकी खराबी होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. खराबी आने के कारण पिछले आधे घंटे से मानसरोवर और खांडेश्वर के बीच लोकल खड़ी है. खारघर स्टेशन से ही लोकल रूक रूक कर चल रही है. लेकिन मानसरोवर के आगे टेन सेवा पूरी तरह से ठप होती नजर आ रही है. (Harbor line service faltered, local stopped for half an hour between Mansarovar and Khandeshwar)
रात को जब कामकाजी नागरिक अपने घर वापसी करते हैं ऐसे समय लोकल की खराबी यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है. हालांकि लोकल के संचालन क्या खराबी आई है इसका पता नहीं चल सका है.




