Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

जालना में पैसों की बरसात, 32 किलो सोना, डायमंड, सहित 390 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद

इस्पात कारखाना मालिकों के घर आईटी का छापा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. जालना में आयकर विभाग ने इस्पात निर्माता के घरों पर आय कर विभाग की छापेमारी में बड़े पैमाने पर अघोषित संपत्ति (Jalna, 32 kg gold, diamond, including assets worth Rs 390 crore recovered बरामद हुई है. इस छापेमारी में आयकर विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. 390 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति सामने आई है. इसमें 58 करोड़ नकद, 32 किलो सोने के आभूषण,समेत 16 करोड़ रुपए के हीरे मिले हैं. इसके अलावा 300 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिला कर कुल 390 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति बरामद हुई है.

जालना में इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ा छापा मारा है. छापे का यह सत्र पिछले 1 अगस्त से शुरू हुआ था. यह कार्रवाई 8 दिनों तक चली. आयकर विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग टीमों के जरिए एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. आयकर विभाग ने नई एमआईडीसी में 3 रोलिंग मिलों और उनसे जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच की. इसमें औरंगाबाद के एक प्रमुख बिल्डर और व्यवसायी शामिल हैं. इस ऑपरेशन में 390 करोड़ रुपए नगद मिले हैं जिसको गिनने में अधिकारियों को 16 घंटे लग गए.

जालना में इन चार बड़ी स्टील मिलों ने लेनदेन से करोड़ों रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित की और इन लेनदेन को रिकॉर्ड में नहीं लाया गया था. इसलिए, आयकर विभाग ने बहुत ही गुप्त तरीके से यह छापेमारी की. 

इन उद्योगपतियों के घरों, दफ्तरों, फार्महाउसों पर छापेमारी की गई. पांच टीमों ने एक साथ कार्रवाई की. शुरुआत में टीम को कुछ हाथ नहीं लगा लेकिन बाद में, जब टीम ने शहर से दूर एक फार्महाउस पर छापा मारा, तो वहां बड़  खजाना हाथ लगा. बिस्तर में अलमारी के नीचे पैसों के बंडल मिले. इसमें फैक्ट्री के तीन मालिकों के पास से नकदी मिली. इसके साथ ही सोने के गहने, सोने के बिस्कुट, ईंट, सिक्के और हीरे भी मिले हैं. कुल 32 किलो सोना जब्त किया गया.

करीब 300 करोड़ की कुल बेहिसाब संपत्ति मिली है. औरंगाबाद में भी दो कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई. इनके पास से 58 करोड़ नकद बरामद किया गया है.इसमें 16 कैरेट सोने के आभूषण और हीरे मिले हैं.

दिलचस्प बात यह है कि जालना में आयकर विभाग के अधिकारियों ने शादी पार्टियों के स्टिकर वाली कारों से  शहर में प्रवेश किया था. ये अधिकारी शादी की गाड़ी में शहर पहुंचे थे ताकि किसी को इस बारे में किसी को भनक न लग सके.

Related Articles

Back to top button