Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बच्चों के अस्पताल वाडिया में लगी आग

फायर ब्रिगेड ने पहली मंजिल के कांच तोड कर बुझाई आग, कोई जनहानि नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Fire at Nowrosjee wadia hospital parel Mumbai मुंबई. मुंबई में नवजात बच्चों के उपचार के प्रसिद्ध नवरोस जी वाडिया अस्पताल में आज शाम लगी आग से पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. अस्पताल में आग लगने से पहली मंजिल पर धुआं फैलने से लोग परेशान हो उठे. हालांकि सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में लग गए.
फायर ब्रिगेड के डीएफओ संजय पाटिल ने बताया कि अस्पताल के अस्पताल के पहली मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर के बगल बैटरी रुम में विस्फोट के कारण लगी थी. विस्फोट से बैटरी कक्ष में आग लगा गई. समय से पहुंच फायर ब्रिगेड ने तत्काल पहली मंजिल के कांच को तोड़ कर 10 मिनट के भीतर आग को बुझा लिया.
 नवजात बच्चों का अस्पताल होने के कारण फायर ब्रिगेड ने कोई ढिलाई नहीं की. आग के कारण शार्ट सर्किट का खतरा था इसलिए पहली मंजिल की लाइट को भी बंद कर दिया गया. अस्पताल की सभी खिड़कियां बंद होने के कारण धुआं भीतर फैल रहा था जिससे लोगों को नुकसान हो सकता था. फायर ब्रिगेड के जवानों ने खिड़की के कांच तोड़ कर धुंए को बाहर निकलने के जगह बनाया.
10 मिनट में बुझाई आग 
 मौके पर मौजूद भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र विष्णु पवार ने बताया कि आग लगने से कोई न तो घायल हुआ है और न ही कोई जनहानि हुई है. आग बुझाने के लिए आस पास के फायर स्टेशन से 15 फायर इंजन और पांच टैंकर पहुंचे थे. हालांकि आग पर पहले ही काबू पा लिया गया था.
पिछले साल भंडारा के अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी. उस घटना से सबक लेते हुए फायर ब्रिगेड ने कोई ढिलाई नहीं बरती. वाडिया अस्पताल में मुंबई, महाराष्ट्र की नहीं दूसरे राज्यों से भी बच्चों का  उपचार कराने लोग आते हैं. गनीमत रही रही कि आग ऐसी जगह पर लगी थी जहां कोई नहीं था. प्रसूति वार्ड में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इससे पहले वर्ष 2019 में जेरबाई वाडिया अस्पताल के चिल्ड्रेन अस्पताल में भी शार्ट सर्किट से आग लग चुकी है.

Related Articles

Back to top button