Breaking Newsमुंबई

मेट्रो रूट 2A पर अंधेरी में तीन मंजिला स्टेशन मेट्रो

मेट्रो रूट 2A और 1 के बीच कनेक्टिविटी में व्यवधान नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंधेरी (पश्चिम) मेट्रो स्टेशन के मेट्रो रूट 2ए पर (Andheri West three-storey station in Andheri on Metro Route 2A) अतिरिक्त कॉनकोर्स लेवल का निर्माण किया गया है. जो कि अंधेरी (पश्चिम) मेट्रो स्टेशन मेट्रो रूट 2ए का आखिरी स्टेशन है. यह तीन मंजिला सिंगल पियर कैंटिलीवर स्टेशन है. जिसमें प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लेवल, कॉनकोर्स लेवल और प्लेटफॉर्म लेवल शामिल हैं. अंधेरी (पश्चिम) स्टेशन के दोनों ओर फुटपाथ को जोड़ने वाली लिंक सड़कें हैं.
गौरतलब हो कि इन दोनों लाइनों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 19 जनवरी को किया जाएगा. अंधेरी स्टेशन के पहली मंजिल पर वाणिज्यिक स्थान के कारण स्टेशन के संपत्ति विकास से प्राधिकरण को प्रति माह लगभग 70 लाख रुपए का गैर-किराया राजस्व उत्पन्न होने का अनुमान है. मेट्रो रूट 2ए का अंधेरी (प.) स्टेशन मेट्रो रूट 1 पर डीएन नगर स्टेशन से जुड़ा हुआ है, यात्रियों के लिए निर्बाध इंटरचेंज की व्यवस्था की गई है. इससे मेट्रो इंटरचेंज करने में कोई व्यवधान नहीं आएगा.
 एमएमआरडीए कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास ने बताया कि डीएन नगर मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो 1 लाइन से मेट्रो 2ए लाइन को सुरक्षित रूप से पार करने के लिए लाइन की ऊंचाई जमीन से करीब 22 मीटर ऊपर उठानी पड़ी. परिणामस्वरूप प्लेटफॉर्म की ऊंचाई सामान्य प्लेटफॉर्म की ऊंचाई से 8 मीटर अधिक बढ़ गई. इसलिए इस अतिरिक्त जगह का सुनियोजित उपयोग करने के लिए एक मंजिल बढ़ाया गया है.
लिंकिंग रोड पर काम करना था चुनौतीपूर्ण  
उन्होंने बताया कि  लिंक रोड पर भारी ट्रैफिक को देखते हुए दिन के समय साइट का प्रारंभिक सर्वेक्षण करना एक चुनौती थी.  रात में दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों के खड़े होने से सर्वेक्षण में बाधा उत्पन्न हुई. हालांकि यह काम ट्रैफिक पुलिस के समन्वय से पूरा किया गया. साथ ही लिंक रोड पर भारी ट्रैफिक के कारण वहां सड़क यातायात को आंशिक रूप से रोकना और बैरिकेडिंग की अनुमति प्राप्त करना भी चुनौतीपूर्ण था.
मेट्रो रूट 2ए और 7 के चालू होने से लाखों यात्री लाभान्वित होंगे. अंधेरी (प) स्टेशन लगभग 30 हजार यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा क्योंकि यह मेट्रो रूट 1 से जुड़ा हुआ है. अंधेरी (प) से उत्तर या पूर्व दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक हब भी बनेगा. दहिसर, गोरेगांव से घाटकोपर की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यात्रा के समय में काफी बचत होगी.

Related Articles

Back to top button