Breaking Newsक्राइममुंबई

अंधेरी, मालवणी में देशी कट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  मुंबई पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए दो लोगों को देशी कट्टा और  जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार किए गए युवक का नाम शाहिद शमीम अंसारी और अब्दुल कादिर शमीम शेख है.  ( Two persons arrested with country made pistol in Andheri, Malvani)

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पहली कार्रवाई अंधेरी पुलिस स्टेशन क्राइम डिटेक्शन अधिकारी अमित यादव की तरफ से की गई. यादव को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आग्नेयास्त्र के साथ आने वाला है. मुखबिर की निशानदेही पर न्यु नागरदास रोड , सुप्रीम कंपनी के पास फुटपाथ एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. उसके पास देशी कट्टा और एक 8 एम एम  के एफ का जीवित कारतूस बरामद किया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम शाहिद शमीम अंसारी (26) है.

दूसरी कार्रवाई एमआईडीसी पुलिस की तरफ से की गई. एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के क्राइम डिटेक्शन अधिकारी यश पालवे को पूनम नगर में एक व्यक्ति के पास रिवाल्वर है. पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्ति  जोगेश्वरी निवासी अब्दुल कादिर शमीम शेख (42) की तलाशी ली. अब्दुल के पास भारतीय मेड 0.32 बोर की पिस्टल और 5 जीवित कारतूस बरामद किया गया. आईपीसी और मुंबई पुलिस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस इन दोनों आरोपियों के पास रिवाल्वर मिलने के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button