बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, बस में बैठे 26 यात्रियों की जल कर मौत
बीजेपी का मुंबई में निकलने वाला मोर्चा स्थगित
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Buldhana Bus Accident मुंबई. बुलढाणा में बस दुर्घटना के बाद लगी आग में 26 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई. इस हादसे से महाराष्ट्र में शोक की लहर है. दुर्घटना के मद्देनजर नजर मुंबई में शिवसेना यूबीटी के प्रतिकार के लिए निकाला जाने वाला ‘चोर मचाए शोर’ मोर्चा को भाजपा ने रद्द कर दिया है.( Horrific road accident in Buldhana, 26 passengers sitting in the bus burnt to death)
समृद्धि एक्सप्रेस हाइवे पर नागपुर से पुणे जा रही निजी बस का टायर फटने के कारण उसमें आग लग गई. बस में ड्राइवर, कंडक्टर सहित कुल 34 यात्री सवार थे. बस में आग लगने के बाद 26 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. खिड़की का शीशा तोड़ कर किसी तरह 8 लोग अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
मुंबई महानगरपालिका में घोटाला किए जाने का आरोप लगा कर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में आज चार बजे मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकाला जाएगा. शिवसेना यूबीटी के इस मोर्चे के खिलाफ भाजपा और शिवसेना ने विरोध स्वरूप तीन जगहों पर ‘चोर मचाए शोर’ मोर्चा निकालने वाले थे. लेकिन बुलढाणा हादसे के भाजपा ने मोर्चा स्थगित करने का निर्णय लिया है. भाजपा के पूर्व नगरसेवक विनोद मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के भाजपा ने प्रतिकार मोर्चे को स्थगित कर दिया गया है.
भाजपा ने अपना मोर्चा स्थगित कर दिया है ( BJP’s march in Mumbai postponed) लेकिन शिवसेना के आज निकलने वाले की तैयारियां पूरी की जा रही हैं. अभी स्टेज बनाने का काम चल रहा है. यह मोर्चा शाम चार बजे से शुरू होगा. इस बीच बुलढाणा में 26 लोगों की मौत पर सभी दलों के नेताओं ने संवेदना की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विपक्ष के नेता अजीत पवार ने अपनी संवेदनाएं प्रेषित की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुलढ़ाणा पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.