कांदिवली के डिंगेश्वर तालाब का पुनर्निर्माण सहित सौंदर्यीकरण
बीएमसी खर्च करेगी 6.23 करोड़ रुपए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई मनपा (MCGM) द्वारा मुंबई में 1705 करोड़ की लागत से शुरू किए सौंदर्यीकरण के तहत आर दक्षिण विभाग के अंतर्गत आने वाले कांदिवली पश्चिम डिंगेश्वर तालाब (Beautification of Dingeshwar Talab of Kandivali West ) के पुनर्निर्माण सहित सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है. तालाब में छोड़े जा रहे मलजल युक्त सीवर के पानी के कारण तालब में गंदा हो गया है.
बीएमसी ने डिंगेश्वर तालाब पुनर्निर्माण, सीवर का पानी रोकने और सौंदर्यीकरण करने के लिए टेंडर जारी किया है. इस तालाब की खूबसूरती पुनः वापस लाने के लिए 6.23 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मुंबई शहर के सायन तालाब, पूर्व उपनगर के शीतल तालाब और पश्चिम उपनगर के डिंगेश्वर तालाब में वर्षा जल के अलावा जाने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए टंडन अर्बन सोल्यूशन सलाहकार की नियुक्ति की गई थी. सलाहकार ने तीनों तालाबों के पुनर्निर्माण, सौंदर्यीकरण और गंदे पानी को रोकने के प्लान पेश किया है. उसी अनुसार तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.
डिंगेश्वर तालाब का कार्य करने के 10 ठेकेदारों ने टेंडर भरा था. जिसमें से एस बी इंफ्रास्ट्रक्चर (S B Infrastructure) ने बीएमसी की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 43 लाख 77 हजार 648 रुपए से 23 फीसदी कम टेंडर भरा. बीएमसी ने यह कार्य एस बी इंफ्रास्ट्रक्चर को दिया है. इस कार्य के लिए कुल 6 करोड़ 22 लाख 74 हजार 445 रुपए खर्च होंगे.