Breaking Newsमुंबईराजनीति

वह लिफ्ट छठवीं मंजिल तक नहीं जाती, उद्धव ठाकरे, देवेन्द्र फडणवीस मुलाकात पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का तंज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र विधानमंडल में शुरू हुए आज बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे एक ही लिफ्ट से विधान परिषद तक गए. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. दोनों ने एक दूसरे को केवल नमस्कार किया. उद्धव ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस ( Uddhav Thackeray meet devendra Fadnvis in lift) के एक लिफ्ट में जाने पर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह लिफ्ट छठवीं मंजिल तक नहीं जाती है. शिंदे द्वारा उद्धव ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस पर कसा गया यह तंज मीडिया की सुर्खियां बन गया.(That lift does not go up to the sixth floor Chief Minister Eknath Shinde’s taunt on Uddhav Thackeray Devendra Fadnavis meeting)
 मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर मुख्यमंत्री का ऑफिस है. मुख्यमंत्री के वक्तव्य का आशय यह निकाला गया कि दोनों के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी बहुत दूर है. हालांकि मुख्यमंत्री भले ही यह तंज कसा लेकिन सच यही है. जिस लिफ्ट में ठाकरे, फडणवीस सवार हुए थे वह केवल तीन मंजिल तक ही जाती है.
 शिवसेना में बगावत और एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस के बीच दूरियां बहुत बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी ने महायुति से अधिक सीटें हासिल कर उत्साह में है. अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. महाविकास आघाड़ी जहां विधानसभा के लिए अभी से सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू कर दी है वहीं महायुति के तीनों दलों भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच सीटों को लेकर अपने अपने दावे किए जा रहे हैं.
 लिफ्ट में एक और बात हुई. देवेन्द्र फडणवीस के साथ प्रवीण दरेकर भी थे. जब उद्धव ठाकरे वहां पहुंचे तो दरेकर को देख कर विदक गए, फडणवीस से कहा कि इन्हें बाहर निकालो, उसके बाद दरेकर खुद बाहर निकल गए. दोनों नेताओं के बीच लिफ्ट में क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं किया गया.

Related Articles

Back to top button