Breaking Newsमुंबई

जोगेश्वरी के जेएनएस बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, आग बुझाने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। गुरुवार सुबह 10.50 बजे के करीब जोगेश्वरी पश्चिम एसवी रोड, बेहरामपाड़ा, गांधी स्कूल के पास जेएनएस बिजनेस सेंटर में भीषण आग लग गई है। यह एक हाईराइज इमारत है। आग लगने के बाद इमारत में लोग जान बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंचे मुंबई फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। (A massive fire broke out at JNS Business Centar in Jogeshwari; fire brigade rushed to the spot to douse the flames)

Jogeshwari jns business centre fire
Jogeshwari jns business centre fire
इमारत की आग भड़क उठी है। इस कारण फायर ब्रिगेड ने तीन लेवल की आग घोषित कर अधिक फायर इंजन और वाटर टैंकर का कॉल दिया है। आग बुझाने का प्रयत्न जारी है। आग की भयावहता का इन तस्वीरों से पता चलता है।
इमारत में बचाव के लिए पुकारते लोग
जोगेश्वरी इमारत में आग से बचाव के लिए पुकारते लोग
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि अभी हमारी प्राथमिकता इमारत में फंसे लोगों को बचाने पर है। आग की जद में दूसरे फ्लोर भी आ गए हैं। पूरी इमारत में धुआं फैल जाने से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
यह पूरी इमारत कांच की है। कांच में आग पकड़ने से बचाव कार्य मुश्किल हो गया है। लोग अब भी बचाव के लिए फायर ब्रिगेड से मदद मांग रहे हैं। दूसरे मंजिल पर लगी आग आखिरी फ्लोर तक पहुंच गई है। राहत बचाव कार्य जारी है।

Related Articles

Back to top button