Breaking Newsमुंबई

गोरेगांव सिद्धार्थ नगर पुनर्विकास परियोजना पात्रता सिद्ध करने 18 से 20 जनवरी तक विशेष शिविर

म्हाडा अपात्र सदस्यों को दे रहा विशेष अवसर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. गोरेगांव सिद्धार्थ नगर पुनर्विकास परियोजना  (Goregaon Siddharth Nagar Redevlopment) के निवासियों को म्हाडा (Mhada Mumbai Board) विशेष अवसर उपलब्ध करा रहा है. परियोजना के आर 09 हिस्से के सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने के लिए बांद्रा स्थित म्हाडा मुख्यालय में 18 जनवरी से 20 जनवरी तक दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. पात्र सदस्यों को कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित किया जाएगा.

इन दस्तावेजों के साथ रहें उपस्थित 

दो दिवसीय शिविर के दौरान, पात्र सदस्यों को म्हाडा मुख्यालय में उप पंजीयक, सहकारी समितियों, मुंबई पश्चिमी उपनगर, मुंबई के कार्यालय में मूल आधार कार्ड, इसकी ऑटोग्राफ की गई फोटोकॉपी के साथ-साथ पैन कार्ड और अन्य निर्धारित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना चाहिए. सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक उपस्थित रह कर पात्रता सत्यापन विशेष शिविर का लाभ उठाने का आवाहन उप निबंधक आदिनाथ दगड़े ने किया है.
672 में से 430 हुए पात्र 
सिद्धार्थ नगर पुनर्विकास परियोजना के आर 09 पुनर्वास खंड के कुल 672 सदस्यों में से 430 सदस्यों ने दिनांक 26 से 29 दिसम्बर, 2022 तक आयोजित विशेष शिविर में अपने दस्तावेजों का सत्यापन किया. इसलिए  जिन सदस्यों के दस्तावेज का सत्यापन नहीं हुआ है म्हाडा मुंबई बोर्ड बाकी सदस्यों से जल्द से जल्द दस्तावेजों की पुष्टि करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button