Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

कहां बेचे जाते हैं मुंबई की लोकल ट्रेन में चोरी हुए मोबाइल

इन राज्यों में मिली मोबाइल की लोकेशन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई की लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Train) में भीड़ का फायदा उठा कर चोर रोजाना 50 से 60 मोबाइल पर हाथ साफ कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चोरी किये गए फोन कहां बेचे जाते हैं. आखिर पुलिस इन फोन को बरामद क्यों नहीं कर पाती है यह सवाल लोगों के जेहन में कौंधता रहता है. लेकिन अब रेलवे की जीआरपी ने इसका खुलासा कर दिया है. मुंबई से चोरी किए गए मोबाइल फोन (Mobiles Stolen)  उत्तर प्रदेश, (Uttar Pradesh) बिहार (Bihar)और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बेचे जाते हैं. पुलिस को मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के दौरान यह जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार वर्ष 2018 से 2021 के दौरान 4000 से अधिक मोबाइल का लोकेशन इन तीन राज्यों में ट्रेस किया गया है.
   रेलवे पुलिस ( Railway Police) के अनुसार रेल यात्रा के दौरान या रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. चोरी गए मोबाइल का पता लगाने के लिए पुलिस भी हमेशा नई युक्ति लगाती रहती है. उसके बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं. चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए रेलवे पुलिस ने एक विशेष दस्ता गठित किया है. यह दस्ता मोबाइल को सर्विलांस पर डाल कर लोकेशन पता करता है. कई बार फोन बंद रहता है तो फोन का लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाता है लेकिन जैसे ही फोन में नया सिमकार्ड डाला जाता है फोन का लोकेशन ट्रेस हो जाता है.
रेलवे के इस विशेष दस्ते ने 2018-2021 के दौरान चोरी गए 4103 मोबाइल ट्रेस कर उसका पता लगाया है.जिसमें 424 मोबाइल मुंबई और महाराष्ट्र में मिले. लेकिन 3,281 मोबाइल का लोकेशन दूसरे राज्यों में मिले.
ट्रेस किए गए मोबाइल सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 1102 मोबाइल ट्रेस किए गए हैं. उसके बाद बिहार में 442, और पश्चिम बंगाल में 441 मोबाइल ट्रेस किए गए हैं. इसके पहले मुंबई में झटका गैंग सक्रिय था जो लोकल से फोन खींचकर कूद जाता था लेकिन पुलिस ने इस गैंग का सफाया कर दिया. उसके बाद भी फोन चोरी की घटनाएं कम नहीं हुई हैं.
पुलिस के पास चोरी गए मोबाइल जो दूसरे राज्यों में संचालित हैं उन्हें बरामद करने की कोई व्यवस्था नहीं थी लेकिन अब विशेष दस्ते को फंड उपलब्ध कराया गया है. यह दस्ता मोबाइल बरामद करने के लिए उन राज्यों में भी जाने की शुरुआत कर दी है.
 वडाला रेलवे पुलिस के अधिकारी के अनुसार वे लोग भाग्यशाली हैं जिनके फोन जल्दी मिल जाते हैं. अब तो 500 रुपये में आईएमईआई नंबर भी बदल दिए जा रहे हैं जिससे फोन का लोकेशन ट्रेस करने और बरामद करने में और भी मुश्किल होने लगी हैं.

Related Articles

Back to top button