Breaking Newsमुंबई

धारावी में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में विस्फोट, इलाके में मची दहशत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। धारावी के पीएमजीपी कालोनी में ट्रक में भरे एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट से इलाके में दहशत मच गई। हवा उड़ रहे जलते सिलेंडर से बचने के लोग घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर भागने लगे। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। ( Explosion in a truck loaded with gas cylinders in Dharavi, panic in the area)

बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सोमवार रात 9. 50 बजे धारावी नेचर पार्क के पास पीएमजीपी कालोनी में एलपीजी ट्रक में भरे  गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से लोग दहशत में आ गए। विस्फोट की सूचना मिलने पर  दमकल विभाग की गाड़ियों के अलावा, मुंबई पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एपीसीएल, बीपीसीएल, एंबुलेंस को मौके पर रवाना कर दिया गया है।
एक के बाद एक सिलेंडर फट कर हवा में उड़ते रहे। इससे भयभीत लोग घर छोड़ कर भागने लगे। सड़क पर चल रहे यातायात  को तुरंत रोक दिया गया।  फायर ब्रिगेड युद्ध स्तर पर आग बुझाने में  लगा है। संयोग ही है कि इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी अब तक किसी के  हताहत होने का समाचार नहीं है।
सिलेंडर में हुए विस्फोट की आवाज 5 किमी देर तक सुनाई दे रही थी। एक के बाद एक कुल 30 सिलेंडर फट गए। आग में ट्रक जल कर राख हो गया। सिलेंडर फटने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

Related Articles

Back to top button