यदि आप शेयर बाजार में किसी और के माध्यम से निवेश कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान
यह खबर आपके लिए, शेयर बाजार में नई ठगी का मामला सामने आया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. यदि आप शेयर बाजार में किसी और के माध्यम से पैसा लगाते है तो ये खबर आप के लिए बहुत काम की है. इन दिनों शेयर बाजार (If you are investing in the stock market be careful)में ठगी का नया तरीका सामने आया है. मुंबई शेयर (Mumbai Stock market) बाजार में पैसा लगाने के नाम पर लगभग 30 करोड़ रुपए का एक फर्जीवाडा सामने (fraud of 30 crores has come to the fore) आया है
मुंबई पुलिस ने सैकड़ों लोगों को ठगने वाले आरोपी की पहचान सिद्धार्थ पिलानी के रूप में की है.आरोपी ने न केवल शिकायतकर्ता को धोखा दिया था बल्कि शिकायतकर्ता की मां (जो एक प्रसिद्ध नंबरलॉजिस्ट और आर्टीकल्चर कन्सल्टेंट) के माध्यम से कई लोगों से संपर्क किया और उन्हें भी अपना शिकार बनाया. मामला 30 करोड़ रुपये से अधिक का होने की वजह से केस मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को ट्रांसफर कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता,प्रसिद्ध नंबरलॉजिस्ट और आर्टीकल्चर कन्सल्टेंट बिंदु खुराना का बेटा चितकरन खुराना है.जिन्होंने आरोप लगाया कि आकर्षक रिटर्न में निवेश करने के बहाने उनके परिवार से लाखों रुपए ठगे गए है. शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार खुराना और उनके परिवार ने जून से दिसंबर 2020 की अवधि में लगभग 60 लाख रुपए का निवेश किया था.फिलहाल इस शेयर की कीमत 13.8 करोड़ रुपए से अधिक है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि सिद्धार्थ इतना शातिर है कि वो अपने क्लाइंट को पैसे वापस नही करता था मगर वो ट्रेड शीट भेजता था. उसमें प्रॉफिट शो करते थे, और वह लोगों से कहता था कि आप का पूरा पैसा फिर मैं आगे शेयर में लगा रहा हूं यानी पेपर पर तो लोगों को बड़ा प्रॉफिट दिखता था लेकिन लोगो के खाते में पैसे नहीं दिखते थे.
इस मामले में सिद्धार्थ फरार है. उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी जो खारिज हो चुकी है. सिद्धार्थ को चीटिंग के मामले में महारत हासिल है. उस पर इसी तरह चीटिंग के और 4 मामले पहले से दर्ज है, जिसमें वह जमानत पर जेल से बाहर है.