Breaking Newsक्राइममुंबई

नये वर्ष में मुंबई ट्रैफिक पुलिस जोरदार कार्रवाई  17800 लोगों का काटा चालान 89 लाख रुपए वसूला जुर्माना 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नये वर्ष में मुंबई  ट्रैफिक पुलिस द्वारा  चलाए गए अभियान में 89 लाख 19 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी सुबह तक कुल 17,800 लोगों पर कार्रवाई की गई. (Mumbai Traffic Police took strict action in the new year, challaned 17800 people and collected fine of Rs 89 lakh)
 मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नव वर्ष में जश्न मनाने के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने करने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की थी. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के 8 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 29 पुलिस आयुक्त, 53 सहायक पुलिस आयुक्त, 2184 इंस्पेक्टर और 12,000 से अधिक पुलिस कर्मचारी नये वर्ष में लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे.
 ट्रैफिक पुलिस ने 2893 केस बीच सड़क पर हुड़दंग मचाने के मामले में दर्ज किए गए. बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 1923 केस, और 1731 केस सिग्नल तोड़ने पर दर्ज हुए.
  पुलिस ने किराया इनकार करने वाले टैक्सी ऑटो पर भी कार्रवाई की. किराया रिफ्यूजल के खिलाफ 1976 केस दर्ज किए गए. गति सीमा उल्लंघन के मामले में 842, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 432 और शराब पीकर वाहन चलाने पर 153 लोगों के खिलाफ चालान काटे गए. वाहन चलाते समय फोन का उपयोग करने पर 109, दो पहिया वाहन पर तीन सीट बैठाने पर 123 और गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर 40 लोगों के खिलाफ कुल 17,800 केस दर्ज किए.

Related Articles

Back to top button