Breaking Newsएमएमआरमुंबई
वाशी में सिडको की निर्माणधीन इमारत में भीषण आग आग बुझाने में लगी दमकल की 10 गाडियां, रिहायशी इमारतों तक आग पहुंचने का खतरा बढ़ा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई. नवी मुंबई के वाशी में सिडको की निर्माणधीन इमारत में भीषण आग लगी है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 10 से अधिक गाड़ियों को लगाया गया है. आग इतनी भीषण हो गई है कि आस पास की रिहायशी इमारतों तक पहुंचने का खतरा बढ़ गया है.(Huge fire in CIDCO’s under construction building in Vashi)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात वाशी अरेंजा कॉर्नर के पास सिडको की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते घरों की कंस्ट्रक्शन साइट पर रात 9.20 बजे भीषण आग लग गई. इस आग के कारण मजदूर कालोनी में खाना बनाने के लिए रखे गए कई एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर फट गए जिससे आग भड़क गई.
नवी मुंबई अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि इस आग किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहां काम करने वाले मजदूरों को इमारत से बाहर निकाल लिया गया है.
वाशी फायर स्टेशन के विभागीय अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने कहा कि सिडको के निर्माण स्थल पर करीब 100 मजदूर काम करते हैं, जहां वे छोटे एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कर खाना पकाते हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ और आग पूरे कैंप में फैल गई.
एलपीजी रसोई गैस सिलेंडरों के कारण मज़दूरों की कॉलोनी में कई धमाके भी सुने गए। हालांकि किसे के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारी ने कहा कि आग को चारों तरफ से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. जहां आग लगी है उसके बगल में कई रिहायशी इमारत हैं. आग फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है.




