राज ठाकरे के भाषण की जांच शुरु
गृहमंत्री की पुलिस अधिकारियों के साथ कल बैठक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) की औरंगाबाद बाद में दिए गए भाषण की गृहविभाग ने जांच शुरु ( speech probe begins) कर दी है. राज ठाकरे ने रविवार को अपने भाषण में धमकी दी थी कि यदि 3 तारीख के बाद मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर नहीं उतारे गए तो मस्जिदों के सामने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा. गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल Home Minister Dilip valse patil) ने कहा कि उन्होंने मनसे अध्यक्ष के भाषण की रिपोर्ट मंगाई है. यदि उसमें कुछ भी आपत्ति जनक मिला तो आगे कार्रवाई की जाएगी.
गृहमंत्री की राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ कल मंत्रालय में बैठक बुलाई गई है. बैठक में राज ठाकरे पर क्या कार्रवाई की जा सकती है उस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा है. राज ठाकरे के भाष को भड़काऊ बताकर उन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है.
दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार पर टिप्पणी करने और समाज में किस तरह विद्वेष पैदा करने का प्रयास ठाकरे की तरफ से किया गया है. पुलिस अधिकारियों के पास उनके भाषण की रिकॉर्डिंग है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्हें दी गई परमीशन में किन शर्तों का उल्लघंन हुआ है. यह जांचने के बाद कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा. पाटिल ने कहा कि राज के पास भोंपू और शरद पवार दो ही मुद्दे बचे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मों के लोगों से आवाहन करता हूं कि समाज में अशांति पैदा करने की कोशिश को नजरंदाज करें.
ईद के दिन मनसे की महाआरती
राज ठाकरे अपने उपर कार्रवाई करने की हलचल की परवाह किए बिना ईद के दिन राज्य भर में महाआरती का ऐलान किया है. मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई में महाआरती का बैनर भी जगह जगह चस्पा कर दिया है. अपने उपर कार्रवाई से भयभीत हुए बिना ठाकरे मस्जिदों से भोंपू उतरवाने पर अड़े हुए हैं. ईद के दिन महाआरती की घोषणा से माहौल गर्म हो गया है. ईद के निमित्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मनसे कार्यकर्ताओं को 149 के तहत नोटिस भेज रही है. पुलिस का कहना है कि महाआरती के कारण दो धर्मो के नागरिकों के बीच विद्वेष पैदा हो सकता है.