Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई
नशीले पदार्थों की राजधानी बनती जा रही मुंबई
आज कंटेनर में रखे 502 करोड़ रुपए कीमत की 50 किलो कोकीन जब्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश – विदेशी तस्करों की सक्रियता से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई नशे की राजधानी में बदलती जा रही है.शनिवार को डीआरआई (DRI Seized 50 kg cocaine) ने एक – एक किलो कोकीन पावडर से निर्मित 50 ईंट बरामद किया है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 502 करोड़ रुपए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरआई की मुंबई यूनिट ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 50.23 किलो कोकीन से बनाए गए 50 ईंट जब्त किया. जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत 502 करोड़ रुपए है. नशीला पदार्थ दक्षिण अफ्रीका से हरे सेब और नाशपाती के बीच एक कंटेनर में रख कर लाया गया था. डीआरआई ने आयात करने वाले व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार को कस्टम के अफसरों ने मुंबई एयरपोर्ट पर सैंडल के अंदर कोकीन छिपाकर लाया गया था. कस्टम विभाग ने इस कोकीन को जिस महिला के पास से बरामद किया था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4.9 करोड़ रुपए थी.
शुक्रवार को ही मुंबई के एक गोदाम से 50 किलो एमडी ड्रग्स पकड़ा था जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपए थी. इस मामले में एक पूर्व पायलट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मुंबई एयरपोर्ट, बंदरगाहों पर आये दिन नशे के बड़े कंसाइनमेंट पकड़े जा रहा हैं. मुंबई में बढ़ते नशे का कारोबार इस बात का उदाहरण है कि देश ही विदेशी तस्करों की मन पसंद ठिकाना बनता जा रही है. मुंबई में नशे के कारोबार पर पुलिस रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.